उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या करने की कोशिश, मचा हड़कंप - आत्महत्या की कोशिश

नैनीताल जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में चल रहे एक कैदी ने आत्महत्या की कोशिश की. जिससे जिला कारागार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कैदी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 7:32 AM IST

नैनीताल:जिला कारागार में कैदी द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि अन्य कैदियों और कारागार कर्मियों ने उसे यह प्रयास करते देख लिया. जिसे छुड़ा कर बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. कैदी को बीते आठ जून को एनडीपीएस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कारागार भेजा गया था, जो नशे का आदी बताया जा रहा है. जेल अधीक्षक की ओर से तल्लीताल थाने में तहरीर देकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है.

जिला कारागार परिसर के तब हड़कंप मच गया, जब न्यायिक हिरासत में चल रहे एक कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद अन्य कैदियों ने कारागार कर्मियों को इसकी सूचना दी. कैदी को किसी तरह काबू कर कर्मी तत्काल उसे बीडी पांडे अस्पताल ले गए. जहां उसका उपचार चल रहा है. डॉ. प्रतीक ने बताया कि कैदी के गले और हाथ में चार कट के निशान हैं. साथ ही सिर पर भी चोट है. कट अधिक गहरे नहीं होने के कारण वह खतरे से बाहर है. इधर मामले में जेल अधीक्षक संजीव ह्यांकी ने बताया कि वनभूलपुरा निवासी कैदी को आठ जून को एनडीपीएस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था.
पढ़ें-सोमेश्वर के स्यूनाराकोट के जंगल में पेड़ से लटका मिला व्यापारी का शव, गृह क्लेश में आत्महत्या की आशंका

कैदी के स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जिन्होंने पूर्व में भी कैदी द्वारा घर में आत्महत्या का प्रयास किए जाने की बात स्वीकारी है. अन्य कैदियों व कर्मियों से पूछताछ में पता लगा कि कैदी नशे का आदी था. नशा ना मिलने पर कैदी ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया. बताया कि आत्मघाती कदम उठाने पर कैदी पर कार्रवाई की मांग को लेकर तल्लीताल थाने में तहरीर दी गई है. साथ ही मनोचिकित्सक से कैदी के उपचार को संपर्क किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details