हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में 17,500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य इस राज्य के आधुनिकता की ओर ले जाएगा. यहां की मिट्टी की ताकत इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी. 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये से अधिक की 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं में सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इस कार्यक्रम में कई सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, पिथौरागढ़ में एक जलविद्युत परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार के लिए परियोजनाओं सहित 6 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
कुली बेगार आंदोलन का जिक्र: कुमाऊं केसरी पंडित बद्रीदत्त पांडे के जिक्र से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि, उन्होंने 1921 में कुली बेगार आंदोलन से विश्व भर में भारत की पहचान बनाई. पीएम ने कहा कि उन्हें आज कुमाऊं आने का सौभाग्य मिला तो कई पुरानी यादें ताजा हो गईं. उनको यहां पहुंचने पर बड़ी आत्मीयता से उत्तराखंडी टोपी पहनाई गई, उसे पहनकर उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां 17,000 करोड़ रुपये से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. ये सभी प्रोजेक्ट्स कुमाऊं के सभी साथियों को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सुविधाएं देने वाले हैं. उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा. उत्तराखंड में बढ़ रहा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, चारधाम महापरियोजना, नए बन रहे रेल रूट्स, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे.
विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी: हल्द्वानी की जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड और देश के लोग बर्बादी लाने वाले लोगों का कच्चा चिट्ठा खोल चुके हैं और उनका सच जान चुके हैं. आज हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ तेज गति से देश को नई ऊंचाई पर ले जाने में जुटी है. आज उधमसिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है.
हरीश रावत पर तंज: इस दौरान ऐसे लोग भी देखे हैं जो कहते थे चाहे उत्तराखंड को लूट लो पर मेरी सरकार बचा लो. ये लोग उत्तराखंड से प्यार करना सोच भी नहीं सकते. जिसे कुमाऊं से प्यार हो वो कुमाऊं छोड़कर जा भी नहीं सकता. वैसे आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है. वो दुकान है- अफवाह फैलाने की. अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं. आजादी के बाद से ही, यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं. एक धारा है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की और दूसरी धारा है- पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक कर देने की. ये शिलान्यास के पत्थर मात्र नहीं है, ये संकल्प है जिसे डबल इंजन सरकार सिद्ध करके दिखाएगी. उत्तराखंड अपनी स्थापना के 2 दशक पूरे कर चुका है. आज उत्तराखंड के इस कार्यक्रम में करीब 9,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट सड़क निर्माण से जुड़े हैं. पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 1,200 किमी ग्रामीण सड़क बनाने का काम भी शुरू हुआ है. इन सड़कों के अलावा उत्तराखंड में 151 पुलों का निर्माण भी किया जाएगा.
पढ़ें:PM मोदी आज देवभूमि को देंगे एम्स की सौगात, 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
कुमाऊं एम्स की आधारशिला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुमाऊं एम्स और जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. इन दोनों अस्पतालों को लगभग 500 करोड़ रुपए और 450 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज और काशीपुर शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए करीब 2400 घरों के निर्माण की आधारशिला रखी. इन घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 170 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि उधम सिंह नगर में 500 करोड़ रुपए की लागत से एम्स ऋषिकेश सैटेलाइट सेंटर बनेगा. जबकि पिथौरागढ़ में 450 करोड़ रुपए खर्च पर जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज बनेगा. पीएम ने कहा कि, इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. लोगों को प्रदेश से बाहर इलाज के लिए नहीं जाना होगा. साथ ही निर्माणाधीन अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को भी तेजी से पूरा किया जाएगा.
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल आपूर्ति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 13 जिलों में 73 जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला भी रखी. इन योजनाओं पर कुल मिलाकर लगभग 1250 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे राज्य के 1.3 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को लाभ होगा. इसके अलावा, हरिद्वार और नैनीताल के शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, प्रधानमंत्री ने इन दोनों शहरों के लिए जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला भी रखी. योजनाओं से हरिद्वार में करीब 14500 और हल्द्वानी में 2400 से ज्यादा कनेक्शन मिलेंगे.
हल्द्वानी का होगा विकास: हल्द्वानी शहर के ओवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हम लगभग 2,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आ रहे हैं. अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सभी जगह पर अभूतपूर्व सुधार होगा.
जब हम किसी ऐतिहासिक स्थल पर जाते हैं तो वहां हमें ये बताया जाता है कि इस स्थान को इतने साल पहले बनाया गया था, ये इमारत इतनी पुरानी है. दशकों तक देश का ये हाल रहा है कि बड़ी योजनाओं की बात आते ही कहा जाता था कि, ये योजना इतने साल से अटकी है, ये प्रोजेक्ट इतने दशक से अधूरा है. पहले जो सरकार में रहे हैं, ये उनका परमानेंट ट्रेडमार्क रहा है. आज यहां उत्तराखंड में जिस लखवाड़ प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है, उसका भी यही इतिहास है. इस परियोजना के बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था. आज 46 साल बाद, हमारी सरकार ने इसके काम का शिलान्यास किया है.