हल्द्वानी: उत्तराखंड के अंदर स्वास्थ्य विभाग में बाहरी राज्यों के लोगों को ग्रुप सी पदों में नियुक्ति दिए जाने को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन सरकार के विरोध में आ गया है. बुद्ध पार्क में आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों की ग्रुप सी में नियुक्ति करने का आरोप लगाया है.
उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में ग्रुप सी पदों की भर्ती में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को नियुक्ति दी गई है, जबकि उत्तराखंड का बेरोजगार लगातार रोजगार की तलाश में भटक रहा है. ऐसे में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ग्रुप सी की भर्ती में बाहरी राज्य के लोगों को किस प्रकार से नियुक्तियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि नियमानुसार ग्रुप सी की भर्तियों में दूसरे राज्य के लोगों को नियुक्तियां नहीं दी जा सकती हैं, इसके बावजूद भी नियुक्तियां दी गई.