हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री दिनेश आर्य ने हल्द्वानी पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आम आदमी के साथ-साथ अनुसूचित वर्ग के लोगों को भी फायदा मिल रहा है.
बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां - बीजेपी मंत्री दिनेश आर्य
हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री दिनेश आर्य ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
![बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां haldwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10149777-thumbnail-3x2-img.jpg)
गौर हो कि हल्द्वानी में प्रेस वार्ता के दौरान दिनेश आर्य ने कहा कि पीएम ने अनुसूचित समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने छात्रवृत्ति योजना के बजट को एक ग्यारह सौ करोड़ से बढ़ाकर 6000 करोड़ कर दिया है. ऐसे में उत्तराखंड अनुसूचित समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का आभार जताया है.
पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अनुसूचित समाज के लोगों को कई योजनाओं से लाभान्वित कर रही है. उज्जवला गैस योजना हो या अनुसूचित वर्ग के कमजोर लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने की योजना या छात्रवृत्ति योजना और लगातार इसका फायदा मिल रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित समाज के छात्रों को छात्रवृत्ति बढ़ाने का जो निर्णय लिया है, वह बेहद स्वागत योग्य है.दिनेश आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का आभार जताने के लिए उत्तराखंड से 10000 पोस्ट कार्ड के माध्यम से आभार जताने का कार्यक्रम है, जो 20 दिन में पूरा किया जाएगा.