हल्द्वानी: नैनीताल हाईकोर्ट के हल्द्वानी शिफ्ट किए जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन और हाईकोर्ट के अधिकारियों द्वारा हल्द्वानी के कई जगहों पर भूमि की तलाश की जा रही है. ताकि जल्द नैनीताल हाईकोर्ट को हल्द्वानी के आसपास किसी जगह शिफ्ट किया जा सके.
इसी कड़ी में गुरुवार को चीफ जस्टिस और जिला प्रशासन टीम ने हल्द्वानी के गौलापार स्थित निर्माणाधीन चिड़ियाघर की भूमि का निरीक्षण किया. फिलहाल इस पूरे मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में 'आत्मनिर्भर' हो रहा हस्तशिल्प उद्योग, 'ऑनलाइन' से आसमान छू रही उम्मीदें
गौलापार में 241 हेक्टेयर भूमि पर चिड़ियाघर का निर्माण किया जाना है. जिसकी चारदीवारी भी हो चुकी है. लेकिन काफी दिनों से चिड़ियाघर का काम ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में हाईकोर्ट के अधिकारियों और मुख्य जस्टिस के निरीक्षण के बाद गौलापार स्थित चिड़ियाघर की जगह अब हाईकोर्ट बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
गौरतलब है कि नैनीताल में लगातार पर्यटकों का दबाव होने के कारण सरकार हाईकोर्ट को नैनीताल से हटाकर हल्द्वानी के आसपास शिफ्ट करने पर विचार कर रही हैं. जिसको लेकर कई जगहों पर भूमि की तलाश की जा रही है. लेकिन सबसे ज्यादा उपयोगी जगह गौलापार स्थित चिड़ियाघर माना जा रहा है.