हल्द्वानीः हिंदू मान्यता के अनुसार विष्णु भगवान के आठवें अवतार के रूप में श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. जिसे कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी भद्रपद माह के अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. वहीं, इस बार 23 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जानी है. जिसको लेकर हल्द्वानी में भी तैयारियां शुरु हो गई है. इस बार नगर में मंदिरों के साथ त्योहार को लेकर बाजारों को भी सजाया जा रहा है.
बता दें कि कृष्ण जन्माटमी को लेकर बाजारों में इनदिनों खूब रौनक देखने को मिल रही है. बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए कृष्ण गोपाल और राधा रानी के झूले भी उपलब्ध है. दुकानदार अनुज देवल ने बताया कि बाजार में मथुरा और वृंदावन से आई लड्डू गोपाल की कई तरह की मूर्तियां और झूले उपलब्ध है. जिसमें काले पत्थर से बने लड्डू गोपाल की मूर्ति की भारी डिमांड है.