उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम मुस्तैद, अस्पताल प्रशासन की भी तैयारियां पूरी - uttarakhand health department news

मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला ने बताया कि डेंगू के संभावना के मद्देनजर नगर नगर निगम शहर के सभी वार्डों में दो चरणों में फॉगिंग, छिड़काव, मच्छर के लार्वा को खत्म करने की दवाइयों का छिड़काव किया जा चुका है.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 11, 2021, 11:22 AM IST

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में डेंगू ने दस्तक दे दी है. देहरादून में डेंगू के 3 मामले सामने आने के बाद हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मरीजों के इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है. इसके अलावा 40 डेंगू वार्ड भी तैयार किए हैं. जबकि, अस्पताल प्रशासन ने नोडल अधिकारी को भी तैनात कर दिया गया है, जो रोजाना रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को दे रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई डेंगू के मामले सामने नहीं आए हैं.

सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया कि बरसात के बाद डेंगू के बीमारी के पनपने का खतरा पैदा हो जाता है. लेकिन अभी तक डेंगू के मरीज सामने नहीं आए हैं. अस्पताल द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं, जिससे कि समय रहते डेंगू के मरीज का इलाज किया जा सके. इसके अलावा नोडल अधिकारी को भी तैनात किया गया है, जो डेंगू मरीजों की लक्षण अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे.

डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम मुस्तैद.

पढ़ें-AAP ने तीज कार्यक्रम का किया आयोजन, विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला ने बताया कि डेंगू के संभावना के मद्देनजर नगर नगर निगम शहर के सभी वार्डों में दो चरणों में फॉगिंग, छिड़काव, मच्छर के लार्वा को खत्म करने की दवाइयों का छिड़काव किया जा चुका है. व्यापक तौर पर नगर निगम एक बार फिर से फॉगिंग, छिड़काव के अलावा मच्छरों से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए जिलाधिकारी के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार करने जा रहा है. जिससे बरसात के बाद होने वाले डेंगू की बीमारी को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details