हल्द्वानी: शुक्रवार और शनिवार को छठ महापर्व का आयोजन होना है. हल्द्वानी में पूर्वांचल समाज के लोग भारी संख्या में रहते हैं. इन सभी लोगों ने छठ पूजा को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार कोविड-19 के मद्देनजर छठ का आयोजन उतने वृहद तरीके से नहीं किया जा रहा है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने छठ स्थल में हल्द्वानी के पूर्वांचल के लोगों द्वारा छठ का आयोजन किया जाता है.
छठ पर्व को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. छठ की वेदी के रंग-रोगन के साथ-साथ सफाई का काम चल रहा है. इसके अलावा घाटों की सफाई और पेंटिंग भी की जा रही है, जिससे कि छठ पर्व को भव्य तरीके से मनाया जा सके. बुधवार को नहाए खाए के साथ छठ पर्व की शुरुआत होने जा रही है. छठ पूजा कार्तिक शुक्ल अष्टमी को की जाती है, लेकिन इसकी शुरुआत बुधवार यानी 18 नवंबर को कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाए खाए के साथ होगी.