उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड तैयार, पर्यटक इन नियमों का रखें खास ख्याल

सरोवर नगरी नैनीताल में क्रिसमस और नए साल (New Year and Christmas preparations in Nainital) को लेकर पर्यटन कारोबारी अपनी तैयारियां पूरी कर चुके हैं. पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि नए साल के मौके पर नैनीताल में पर्यटकों की आमद रहेगी और वीरान हो चुकी सरोवर नगरी पर्यटकों की आमद से गुलजार होगी. वहीं, ऋषिकेश में क्रिसमस और नए साल को लेकर लक्ष्मण झूला पुलिस अलर्ट हो गई है.

new year in Nainital
new year in Nainital

By

Published : Dec 24, 2021, 1:07 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल क्रिसमस और नए साल (New Year and Christmas preparations in Nainital) के जश्न के लिए तैयार हो चुकी है. पर्यटन कारोबारियों ने क्रिसमस और नए साल की पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, देशभर से पर्यटक नैनीताल आने की तैयारी कर रहे हैं. नैनीताल के अधिकांश होटल 80% तक फुल हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, ऋषिकेश में क्रिसमस और नए साल को लेकर लक्ष्मण झूला पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने होटल और कैंप संचालकों को निर्देश देकर नियमों का पालन करने की सलाह दी है. पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो पुलिस संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

पर्यटकों के स्वागत को तैयार है नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में क्रिसमस और नए साल को लेकर पर्यटन कारोबारी अपनी तैयारियां पूरी कर चुके हैं. पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि नए साल के मौके पर नैनीताल में पर्यटकों की आमद रहेगी और वीरान हो चुकी सरोवर नगरी पर्यटकों की आमद से गुलजार होगी. हालांकि ओमीक्रोन के कारण नैनीताल आने वाले पर्यटकों के सामने एक बड़ी चुनौती है कि आखिर इस खतरे के बीच पर्यटक नैनीताल आएं या नहीं. पर्यटन कारोबारियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है.

क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड तैयार.

80 फीसदी फुल हो चुके हैं होटल: होटल एसोसिएशन के महासचिव दिग्विजय बिष्ट का कहना है कि नैनीताल के अधिकांश होटल क्रिसमस और नए साल के दौरान होने वाले वीकेंड के मौके पर 80% तक फुल हो चुके हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि साल का अंतिम पर्यटक सीजन पर्यटन कारोबारियों के लिए बेहतर होने वाला है.

पढ़ें:कांग्रेस के दिल्ली दरबार में पेश होंगे हरीश रावत, आज हो सकता है कोई महत्वपूर्ण फैसला

नैनीताल आएं तो इन बातों का रखें ध्यान: नैनीताल एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस के द्वारा पर्यटक वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था और जिले की सीमाओं पर पर्यटकों की कोरोना सैंपलिंग समेत वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया जाएगा. जिन पर्यटकों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होगा उन्हें जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके अलावा पर्यटकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा. जिनके पास मास्क नहीं होगा पुलिस उन पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित करेगी.

पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

ऋषिकेश में इन चीजों का रखें ख्याल: ऋषिकेश में क्रिसमस और नए साल को देखते हुए लक्ष्मण झूला थाना में पुलिस ने होटल और कैंप संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने कहा कि लगातार कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का संक्रमण बढ़ रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या क्रिसमस और नए साल पर अधिक होती है. पर्यटकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ होटल और कैंप संचालकों को निभानी पड़ेगी. साथ ही पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन और पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य है. पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करना, उनको शराब नहीं परोसना, पर्यटकों के वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराना, होटल कैंप में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराना बेहद जरूरी है.

लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि होटल संचालकों ने निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होटल और कैंप संचालकों के साथ बैठक की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details