उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू से लड़ने की तैयारियां पूरी, ड्रोन से होगी निगरानी

हल्द्वानी में डेंगू से लड़ने पर नगर निगम ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. डेंगू से लड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी. डेंगू के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी और नगर आयुक्त मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Preparations completed to fight dengue, will be monitored by drone
डेंगू से लड़ने की तैयारियां पूरी, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

By

Published : Jun 6, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 5:58 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना के बीच जिला प्रशासन के सामने अब डेंगू से निपने की चुनौती सामने आ रही है. डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम हल्द्वानी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. डेंगू से निपटने के लिए इस साल भी पिछले साल की तरह ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी.

कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी ने इन दिनों डेंगू से बचाव के लिए शहर में सफाई और फॉगिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. शहर में जलभराव वाले जगहों पर मच्छरों से बचने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है. नगर निगम महापौर जोगेन्द्र रौतेला ने बताया कि डेंगू को लेकर नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. पहले चरण में 60 वार्डों में फॉगिंग का काम पूरा हो चुका है,और कुछ जगहों पर फॉगिंग का काम चल रहा है.

डेंगू से लड़ने की तैयारियां पूरी, ड्रोन से होगी निगरानी

पढ़ें-प्रदेश में कोरोना महामारी पड़ने लगी मंद, रिकवरी रेट बढ़ा

उन्होने कहा कि डेंगू के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी और नगर आयुक्त मॉनिटरिंग कर रहे हैं. नगर निगम को डेंगू मुक्त करने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. जिन घरों में पानी की टंकी खुली होगी उन पर नगर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए ड्रोन कैमरा कारगर साबित होगा.

Last Updated : Jun 6, 2021, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details