हल्द्वानी:कोरोना के बीच जिला प्रशासन के सामने अब डेंगू से निपने की चुनौती सामने आ रही है. डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम हल्द्वानी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. डेंगू से निपटने के लिए इस साल भी पिछले साल की तरह ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी.
कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी ने इन दिनों डेंगू से बचाव के लिए शहर में सफाई और फॉगिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. शहर में जलभराव वाले जगहों पर मच्छरों से बचने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है. नगर निगम महापौर जोगेन्द्र रौतेला ने बताया कि डेंगू को लेकर नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. पहले चरण में 60 वार्डों में फॉगिंग का काम पूरा हो चुका है,और कुछ जगहों पर फॉगिंग का काम चल रहा है.