उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल दौरे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, निकाय चुनाव पर कही ये बात - cabinet minister premchand agarwal

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा प्रदेश में नगर निकाय चुनाव समय पह होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कैंची धाम को लेकर हो रहे कार्यों की जानकारी भी दी. साथ ही बनियानाले को लेकर भी प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपनी बात रखी.

cabinet minister premchand agarwal
नैनीताल दौरे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Jul 6, 2023, 9:55 AM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तीन दिवसीय दौरे के तहत नैनीताल में हैं. नैनीताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निकाय चुनाव पर बयान दिया.प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा उत्तराखंड में निकाय चुनाव अपने समय पर होंगे. सरकार चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में एकल आयोग के निर्देश पर ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया के तहत बैठक और सर्वे चल रहा है. जिसके आधार पर उत्तराखंड के निकाय चुनाव में आरक्षण तय किया जाना है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद निकाय चुनाव की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी.

कैंची धाम को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता:प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा चार धाम की तर्ज पर नैनीताल का कैंची धाम विकसित होने जा रहा है. सरकार कैंची धाम को विकसित किए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. भक्तों और पर्यटकों की संख्या में हो रही तेजी से वृद्धि को देखते हुए क्षेत्र में पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था लोगों के लिए की जा रही है. जिससे यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधा दी जा सके.

पढ़ें-काशीपुर में घर से लापता व्यक्ति की लाश नाले में मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
नैनीताल के बलिया नाले में तेजी से हो रहे भूस्खलन को रोकने के कार्य के लिए बजट में हो रही देरी के मामले पर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा बलियानले के उपचार के लिए जल्द बजट जारी होगा. कुछ तकनीकी कमियों के चलते बजट जारी होने में देर हुई अब जल्द ही बजट जारी होगा. जिसके बाद बलिया वाले का स्थाई उपचार शुरू होगा.

पढ़ें-धामी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-तेरी फाइल मेरी फाइल के झगड़े में बीत गया साल

बता दें गुरुवार को प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में नगर निकाय के अधिकारियों समेत जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कार नैनीताल जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान प्रेम चंद्र अग्रवाल ने उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में राज्य शहरी विकास संस्थान (एसआईयूडी) केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी के महानिदेशक बीडी पाण्डेय ने स्वागत पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए आकादमी के कार्यो की प्रगति की विस्तृत रूप से जानकारी दी. बैठक के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि धरातल पर उतर का जनहित के कार्यों को किया जाए. काम केवल कागजों तक सीमित ना रहे. केंद्र और राज्य की योजनाओं का प्रदेश और जिले की जनता को फायदा मिले. इस दौरान दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि, पीएम आवास योजना, राष्टीय आजीविका मिशन, कूड़ा निस्तारण, सफाई व्यवस्था, दवाई छिड़काव, यूजर्स चाजर,सम्पति कर,अमृत योजना,नाला सफाई,सौंदर्यीकरण के कार्यो की प्रगति की जानकारी ली.

बैठक के दौरान प्रेमचंद्र अग्रवाल ने निकाय के सभी अधिकारियों को आपदा और मानसून के दौरान होने वाली समस्याओं से जल्द से जल्द निपट कर नालो की सफाई व्यवस्था, फॉगिंग, कीटनाशन दवाईयों के छिड़काव के अलाव अन्य कार्यो को समय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये. जिससे बरसात के दौरान जल जनित रोग के कीटाणु न पनप सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details