उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सात लाख रुपये की खैर की लकड़ी जब्त, आरोपी फरार

वन विभाग की डोली रेंज की गश्ती टीम ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी- बरेली मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध खैर की लकड़ी बरामद हुई है.

seven lakh well wood recovered
खैर की लकड़ी बरामद

By

Published : Dec 8, 2019, 12:02 AM IST

हल्द्वानी: वन विभाग की डोली रेंज की गस्ती टीम ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी- बरेली मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वन विभाग को एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध खैर की लकड़ी बरामद हुई है. जिसकी कीमत सात लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल, वन विभाग की टीम ने लड़की को वाहन को जब्तकर अग्रिम कार्रवाई कर रहा है. जबकि, तस्कर इस दौरान भागने में सफल रहे.

वहीं, इस मामले में लालकुआं वन विभाग के डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर सुबह गश्ती दल की टीम ने लालकुआं पंतनगर के बीच चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान एक वाहन को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें करीब 100 कुंतल खैर की लकड़ी बरामद हुई. वन विभाग की टीम को देखकर तस्कर भाग गए. टीम द्वारा लकड़ी को जब वाहन समेत जब्तकर वन विभाग परिसर गया तो पता चला कि वाहन का नंबर हरियाणा का है. बताया जा रहा है कि खैर की लकड़ी उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश के कानपुर लेकर जा रही थी. जो किसी फैक्ट्री में सप्लाई की जानी थी.

वाहन में भारी मात्रा में बेशकीमती अवैध खैर की लकड़ी बरामद की.

ये भी पढ़ें:रुड़की: शराबी के लिए 'फरिश्ता' बना युवक, गंगनहर में डूबने से बचाया

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी ने बताया किवन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर फरार तस्करों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, जब्त की गई खैर की लकड़ी की कीमत सात लाख रुपये से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details