हल्द्वानी:लालकुआं वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में बेशकीमती अवैध खैर की लकड़ियां बरामद हुईं. वहीं, खैर की लकड़ियों की कीमत तीन लाख से अधिक बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है. मौका पाकर लकड़ी तस्कर भागने में कामयाब रहे.
वन विभाग के डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में खटीमा किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पिपलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां एक वाहन में अवैध खैर की लकड़ियां ले जाई जा रही थी. वन कर्मियों ने पीछा कर वाहन को जब्त कर लिया.