रामनगरः नैनीताल के रामनगर में पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे पीआरडी जवानों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए विकासखंड कार्यालय में स्थित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय की तालाबंदी की. 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे जवानों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.
सोमवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से तहसील परिसर में धरने पर बैठे दर्जनों पीआरडी जवानों ने मांगे पूरी न होने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामनगर के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी की. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गई तो वह अपना आंदोलन उग्र करने के साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.