हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत PRD के एक जवान ने अपने साथी जवान की घायल बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. परिजनों ने मामले की तहरीर थाने जा कर पुलिस को दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल हल्द्वानी मंडी में तैनात PRD का जवान अपने परिवार के साथ पहाड़ी क्षेत्र में रहता है. पीड़िता के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी पहाड़ से गिरकर घायल हो गई थी. इलाज कराने के लिए इन दिनों वो पिता के पास आई है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि वो खाना बना रहे थे. इसी बीच आरोपी साथी और PRD का जवान सुंदरलाल ने उनकी बेटी को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वहां से भाग गया. इसके बाद बेटी ने पूरी आपबीती उन्हें बताई. पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी जवान भी हल्द्वानी मंडी के गेट पर सुरक्षा में तैनात है और उसके भी तीन बच्चे हैं.