रामनगर:पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट निवासी पीआरडी जवान सुरेश नेगी ने गला काटकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कारणों के चलते पीआरडी के जवान ने आत्महत्या कर ली है. शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
सुरेश नेगी की पत्नी सुनीता ने बताया कि वह जंगल लकड़ी लेने गई थी. जब वापस घर पहुंची तो पति सुरेश नेगी लहूलुहान हालत में कमरे के फर्श पर पड़े हुए थे. पति की हालत देखकर उन्होंने शोर मचाया, तो परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे. सुरेश नेगी की हालत को देखते हुए परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया. रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचने के दौरान सुरेश की मौत हो गई.