रामनगर: पीआरडी के जवान ने बीओ पर अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. जवान ने एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को ज्ञापन देकर बीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका आरोप है कि जब उन्होंने बीओ से ड्यूटी देने का आग्रह किया तो बीओ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया.
जानकारी के मुताबिक, पीआरडी जवान नरेंद्र कुमार ने बीओ रामनगर के अभद्र व्यवहार को लेकर एसडीएम विजय नाथ शुक्ल से शिकायत की है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई कर बीओ के खिलाफ एक्शन लिया जाए.