हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया (Founder of Antarrashtriya Hindu Parishad Praveen togadia) बीते देर शाम हल्द्वानी पहुंचे. जहां हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आने वाला समय भारत-तालिबान न बनें, इसको लेकर हम सभी को जागरूक होने की जरूरत हैं.
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत को तालिबान बनने से रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना होगा, नहीं तो अगले 50 साल बाद भारत में हिंदू अल्पसंख्यक बनकर रह जाएगा. इस समय हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है, ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर सरकार पर भी दबाव बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कम से कम पार्टियां हिंदुत्व की बात तो कर रही हैं. पहले चुनाव के दौरान धर्मनिरपेक्ष होने की होड़ होती थी. राहुल गांधी कहते हैं कि मैं हिंदू हूं, ममता बनर्जी मंच से चंडी पाठ करती हैं और अरविंद केजरीवाल अयोध्या जा रहे हैं तो वहीं योगी बार-बार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं. हिंदू की बात तो कर रहे हैं, यह अच्छी बात है. यूपी-उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी और योगी की जीत के सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यूपी की राह कठिन है सीएम योगी आदित्यनाथ के कामों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन और इंतजार कीजिए सब सामने आ जाएगा.
पढ़ें:राम मंदिर हिंदुओं के संघर्ष का परिणाम, राजनीतिक पार्टी न लें श्रेय, रामनगर में बोले प्रवीण तोगड़िया
उन्होंने कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए, कानून बनाकर काशी-मथुरा का मंदिर बनाए, हमें काशी कॉरिडोर नहीं चाहिए, काशी विश्वनाथ का मंदिर चाहिए.