रामनगरः लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. ऐसे में बच्चे ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. ऑनलाइन क्लासेज और पब्लिक स्कूलों की फीस को लेकर अभिभावकों के बीच कई तरह के सवाल हैं. कई तरह की भ्रांतियां भी फैलाई जा रही हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रामनगर और कालाढूंगी क्षेत्र के पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसून श्रीवास्तव से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत की टीम ने पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसून श्रीवास्तव से बातचीत कर ऑनलाइन क्लासेज और फीस माफ करने को लेकर फैल रही अफवाहों की जानकारी ली. इस दौरान प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय ऑनलाइन क्लासेज के अलावा अभी कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि, देश कोरोना रूपी संकट से गुजर रहा है. ऐसे में वो 15 मिनट की ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं.