हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के पैथालॉजी विभाग में आर्टिस्ट के पद पर कार्यरत प्रकाश चंद्र उपाध्याय पूर्व में अपनी कई उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किए जा चुके हैं. साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्डन बुक और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी कई उपलब्धियों में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. ऐसे में प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने एक और उपलब्धि हासिल की है. उत्तर प्रदेश के कलारत्नम फाउण्डेशन ऑफ ऑर्ट एण्ड सोसायटी द्वारा पहली बार गोल्ड अवॉर्ड और दूसरी बार एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कलारत्नम फाउण्डेशन ऑफ आर्ट एण्ड सोसायटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें 40 देशों के 443 आर्टिस्टों की पेंटिंग को चयनित किया गया, जिसमें प्रकाश चंद्र को संस्था द्वारा प्रथम बार "गोल्ड अवार्ड" व दूसरी बार "एक्सीलेंस अवार्ड"(2020) प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार: 19 फरवरी से शुरू होगा बर्ड फेस्टिवल, दिखेगा रंग-बिरंगे पक्षियों का संसार
इससे पूर्व प्रकाश चंद्र को उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा उनको मात्रृका पुरस्कार, नटराज कला रत्न सम्मान, कलाअनन्त सम्मान, कोरोना वॉरियर सम्मान, उत्कृष्टता सम्मान सहित अनेकों राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा कई स्वर्ण पदक, कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है.
इसके अतिरिक्त प्रकाश चन्द्र उपाध्याय 50 से अधिक राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय आर्ट गैलरी व आर्टिस्ट ग्रुप के सक्रिय सदस्य भी हैं. इनको कई राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं.
इसके साथ ही प्रकाश को उत्तराखंड के नारी संघर्ष, पलायन और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर पेंटिंग बनाना व कलात्मक नए प्रयोग करना अच्छा लगता है. वहीं प्रकाश के नाम 6 व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड व तीन सामूहिक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं.