रामनगरःसूबे के ज्यादातर सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई. इसे पटरी पर लाने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन इन सबके इतर एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर के ऐसे शिक्षक भी हैं जिन्होंने 'पहल एक उम्मीद' अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत वे स्कूल में ही नहीं बल्कि, घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रहे हैं. खासकर बोर्ड परीक्षा में शामिल बच्चों को मोटिवेट करने के साथ ही उनके डाउट्स भी क्लियर कर रहे हैं.
ये है पहल एक उम्मीद: दरअसल, एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर के शिक्षक प्रभाकर पांडे ने एक मुहिम शुरू की है. इसके तहत प्रभाकर पांडे बोर्ड परीक्षा से एक महीने पहले से ही रामनगर और उसके आस पास के क्षेत्रों के छात्रों के घर-घर जाकर पढ़ाई के प्रति जागरुक रहे हैं. जिससे बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को काफी फायदा मिल रहा है. इंटरमीडिएट की छात्रा नेहा रावत बताती हैं कि उनके टीचर उन्हें बोर्ड एग्जाम की तैयारियों के लिए मोटिवेट कर रहे हैं. जिससे उनके अंदर हौसला बढ़ रहा है. उन्हें उम्मीद है कि हम अच्छे मार्क्स लेकर आएंगे.
अच्छे रिजल्ट के लिए गुरुजी की कोशिश: वहीं, अभिभावकों का कहना है कि वो शिक्षक प्रभाकर पांडे की मुहिम की सराहना करते हैं. वो खुद घर आकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जिससे बच्चों में कमियों का पता लग रहा है. जिसे वो दूर करने के साथ ही अच्छे से प्रैक्टिस भी करा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पहली बार उन्होंने ऐसा शिक्षक देखा है, जो घर-घर आकर परिजनों के साथ ही बच्चों को भी पढ़ने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं. इसका फायदा जरूर छात्रों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अभिभावक, शिक्षक और बच्चे एक दिशा में कार्य करेंगे तो रिजल्ट अच्छा आएगा.
ये भी पढ़ेंःकपकोट के इस सरकारी स्कूल ने रचा इतिहास, 22 छात्रों का सैनिक स्कूल में हुआ चयन