रामनगर: कोरोना वायरस को हराने के लिए आज देशभर के डॉक्टर अपनी जान की परवाह न करते हुए देश सेवा में जुटे हैं. वहीं, रामनगर के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि संयुक्त चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट नहीं हैं. जिसके बाद उनकी तरफ से डॉक्टरों के बीच पीपीई किट वितरित की गई.
पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि इस समय डॉक्टर्स के पास पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में नहीं है. ऐसे में प्रयास सेवा संस्था ने तय किया है कि रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों को ये किट उनकी तरफ से मुहैया करायी जाएगी.
पूर्व विधायक ने वितरित की पीपीई किट. पढ़ें:हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का जल्द होगा IDPL में उत्पादन, केंद्रीय मंत्री निशंक ने की पहल
इसी कड़ी में आज पूर्व विधायक रणजीत सिंह ने डॉक्टरों को पीपीई किट वितरित की. पूर्व विधायक ने कहा कि इस समय डाक्टर्स हमारे लिए भगवान से कम नहीं हैं. इस मुश्किल की घड़ी में भी डॉक्टर अपना फर्ज बखूबी अदा कर रहे हैं.
वही, संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस बीडी जोशी ने बताया कि आज पूर्व विधायक रणजीत सिंह की तरफ से अस्पताल में पीपीई किट वितरित की गई. पीपीई किट को पहन कर ही डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड में जा सकते हैं.