हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस के एएसआई और पावर लिफ्टर मुकेश पाल ने खेल जगत में पूरे विश्व में अपना परचम लहरा चुके हैं. ऐसे में मुकेश पाल को ऑल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्डने ऑल इंडिया पुलिस टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है.
ऑल इंडिया पुलिस टीम का कोच: मुकेश की इस उपलब्धि को उत्तराखंड पुलिस भी अपना उपलब्धि मान रहे हैं. मुकेश पाल को ऑल इंडिया पुलिस टीम का मुख्य कोच बनाए जाने पर एसपी सिटी जगदीश चंद्र सहित स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया है. बता दें कि मुकेश 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक उज्बेकिस्तान में आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का नेतृत्व करेंगे.
मुकेश की उपलब्धि: मुकेश पाल ने बताया कि यह उपलब्धि उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि उत्तराखंड पुलिस का अभी तक केवल एक जवान विनोद जोशी ऑल इंडिया पुलिस का चीफ कोच का पदभार संभाल चुके हैं. दूसरी बार उत्तराखंड पुलिस के जवान तौर पर उनको ऑल इंडिया पुलिस टीम का मुख्य कोच बनाया गया है.
मुकेश पाल बने ऑल इंडिया पुलिस के मुख्य कोच दूसरी बार उत्तराखंड पुलिस जवान को मौका: उन्होंने बताया कि इससे पहले हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के पुलिस के खिलाड़ी कोच बनते थे. लेकिन उत्तराखंड में दूसरी बार किसी पुलिस जवान को नेतृत्व करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि कोच के तौर पर बाकायदा पुलिस जवान के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के खिलाड़ी जवान का वह मुख्य कोच के तौर पर नेतृत्व करेंगे. इससे पहले मुकेश पाल कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड गेम में प्रतिभाग कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:मॉनसून सत्र: CM धामी ने की ये बड़ी घोषणाएं, विपक्ष लगातार कर रहा घेराबंदी
मुकेश पाल का प्रदर्शन: अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर मुकेश पाल ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा वर्ष 2013 में आयरलैंड और 2015 में यूएसए में वर्ल्ड पुलिस ओलंपिक गेम्स में रजत पदक जीत चुके हैं.
जबकि 2017 में कैलिफोर्निया में आयोजित वर्ल्ड पुलिस ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड खेल रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2010 में स्वर्ण पदक और 2011 में लंदन ओपन चैंपियनशिप में वह स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.