उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवाली की सजावट के लिए बढ़ी मिट्टी के दीयों की मांग, कुम्हार हुए खुश - Haldwani Deepawali News

कुम्हारों का कहना है कि पहले चाइनीज उत्पाद उनके लिए एक मुसीबत थे, लेकिन अब चाइनीज माल का बहिष्कार किये जाने से उनकी दीपावली भी अच्छी होने की उम्मीद है.

potters
घर सजावट के लिए बढ़ी मिट्टी के दीयों की मांग

By

Published : Nov 13, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:18 PM IST

हल्द्वानी:दीपावली पर मिट्टी के दिए बनाने वाले कुम्हारों को काफी उम्मीदें हैं. इस पर्व पर मिट्टी के दीयों से घरों में रोशनी करने की सदियों पुरानी परंपरा है. इस बार बाजार में चाइना के उत्पाद नहीं आने के चलते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के नारे के बाद मिट्टी के दिए बनाने वाले कुम्हारों को भी उम्मीद जगी है कि कारोबार अच्छा होगा.

दिवाली की सजावट के लिए बढ़ी मिट्टी के दीयों की मांग.
मिट्टी के दीयों के साथ-साथ मिट्टी के बर्तनों से हल्द्वानी में दुकानें बरेली रोड बाजार तक सज चुकी हैं. इस बार लोग पारंपरिक मिट्टी के दीयों से दीपावली मनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, आधुनिकता के इस दौर में दीयों का स्थान बिजली की झालरों ने ले लिया है. लेकिन सरकार ने चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में मिट्टी के दियों और बर्तनों का कारोबार करने वाले लोगों को काफी उम्मीद जगी है.

पढ़ें-बेटी श्रेयसी संग बदरी-केदार के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री निशंक, मांगी ये दुआ
लॉकडाउन के बाद से आर्थिक दंश झेल रहे कुम्हारों को भी उम्मीद है कि इस दीपावली में उनके नुकसान की भरपाई हो पाएगी. समय के अनुसार इस बार अपनी माटी की कला में भी परिवर्तन किया है. रंग-बिरंगे दियों के साथ-साथ मिट्टी की मूर्तियों के अलावा मिट्टी के खेल खिलौने भी बाजारों में बिक्री के लिए उतारे हैं, जिससे कि लोग आकर्षित हो सकें. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मिट्टी के दीयों से दशकों पूर्व की पारंपरिक दीपावली देखने को मिल सकती है.
पढ़ें-पढ़ें-रामनगर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दीपावली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दीये का प्रयोग करना खास माना जाता है. हल्द्वानी के बरेली रोड में दीपावली के मौके पर स्थानीय कुम्हारों ने दुकानें सजा रखी हैं. यहां पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में दुकानदारों के भी चेहरे खिले हुए हैं और उनको उम्मीद है कि उनका कारोबार इस बार अच्छा होगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details