उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आलू के दाम छू रहे आसमान, लोगों की रसोई का बिगड़ा बजट

आलू के दाम बढ़ने से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है. पिछले कुछ दिनों से 40 रुपए प्रति किलो बिकने वाला आलू अब 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

Potato prices increased
हल्द्वानी मंडी

By

Published : Oct 30, 2021, 9:51 AM IST

हल्द्वानी: सब्जियों के बढ़ रहे दाम ने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है. बीते कुछ दिनों से आलू की कीमतों में इजाफा हुआ है. हालांकि आलू के तेवरों ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.अब आलू की कीमत ₹40 से लेकर ₹50 किलो हो गई है ऐसे में आलू की बढ़ती कीमत ने अब लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. आलू के साथ-साथ प्याज भी ₹40 किलो बिक रहा है. आलू और प्याज के दाम बढ़ने से आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है.

हल्द्वानी मंडी में पहाड़ के आलू कारोबारी जीवन सिंह कार्की मानें तो बीते दिनों हुई भारी बरसात ने जहां पहाड़ के आलू के फसल को बर्बाद कर दिया है. पहाड़ पर इन दिनों आलू का सीजन है, एक सप्ताह पहले पहाड़ के आलू की कीमत जहां 20 से ₹25 किलो हुआ करती थी, अब ₹40 से लेकर ₹50 किलो हो गया है.

लोगों की रसोई का बिगड़ा बजट.

पढ़ें-राज्य कर्मचारियों के बोनस का शासनादेश जारी, राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

इसके अलावा मैदानी क्षेत्र के कोल्ड स्टोर के आलू पर कीमत में भी दोगने का इजाफा हुआ है. भारी बारिश से आलू की पैदावार खराब हुई है. ऐसे में कोल्ड स्टोर के आलू को फिर से बीज के प्रयोग में लाया जा रहा है. जिसके चलते कोल्ड स्टोर के आलू की कीमत में भी वृद्धि हुई है. यही नहीं आलू के साथ-साथ अन्य सब्जियों ने भी लोगों के घरों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है.

पढ़ें-उत्तराखंड: पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं आपके शहर में दाम

एक सप्ताह पहले ₹40 किलो बिकने वाला गोभी 60 किलो में बिक रहा है, ₹50 बिकने वाला टमाटर 60 से ₹70 किलो बिक रहा है. शिमला मिर्च ₹80 किलो, बीन ₹80, ₹20 किलो बिकने वाला भिंडी ₹60 किलो बिक रहा है, ₹30 बिकने वाला तरोई ₹60 किलो, ₹50 किलो बिकने वाला परवल ₹80 किलो बिक रहा है इसके अलावा अन्य हरी सब्जियों के दामों में भी दोगने का इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details