उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूनम पांडे हत्याकांड: ह्यूमन सर्विलांस और पॉलीग्राफ टेस्ट की मदद से केस के खुलासे का दावा - polygraph test

पूनम पांडे हत्याकांड पुलिस के लिए बनी अनसुलझी गुत्थी. मर्डर के रहस्य को सुलझाने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट और ह्यूमन सर्विलांस की पुलिस लेगी मदद

पूनम पांडे हत्याकांड

By

Published : Feb 19, 2019, 11:11 PM IST

हल्द्वानी: बहुचर्चित पूनम पांडे हत्याकांड मामले को 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन अबतक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. अब पुलिस ह्यूमन सर्विलांस और पॉलीग्राफ टेस्ट की मदद से हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है.


दरअसल, पुलिस अबतक पुनम पांडे की बेटी और उसकी दो दोस्तों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कर चुकी है. एसएसपी सुनिल कुमार मीणा ने कहा कि केस से जुड़े कई लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया है. वहीं मामले की खुलासे के लिए ह्यूमन सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.


बता दें कि मामले में अब पुलिस और एसआईटी मामले की संयुक्त जांच कर हैं. साथ ही सीबीआई भी बीते 28 जनवरी को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए रुद्रपुर पहुंची थी. जहां हल्द्वानी के पूनम पांडे हत्या कांड के साथ ही एक अन्य मामले में संदिग्धों से लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया था.


क्या है मामला
26 अगस्त 2018 को हल्द्वानी बरेली रोड गोरापड़ाव निवासी ट्रांसपोर्टर लक्ष्मीदत्त पांडे के घर में कुछ बदमाश घुस आये थे. उन्होंने घर में ट्रासपोर्टर की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया था. बदमाशों ने पूनम पांडे को मौत के घाट उतारने के बाद उसकी बेटी पर भी हमला कर उसे अधमरा छोड़ दिया था.


मृतका की बेटी करीब 4 महीने तक अस्पताल में भर्ती रही. इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की 100 अधिक टीमें लगी हुई है. केस से जुड़ा ऐसा कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिससे हत्याकांड का खुलासा हो सके.
मामले का खुलासा नहीं होने पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद सितंबर में एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी अबतक 72 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है और करीब 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी की है.


पुलिस भी इस मामले में पीड़ित परिवार से जुड़े सैकड़ों लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कई राज्यों में दबिश देकर पेशेवर गिरोह के बदमाशों से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही पुलिस ने जेल में बंद सक्रिय बदमाशों की कुंडली तक खंगाली. बावजूद इसके कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से तीन लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी जानकारी मिली है उसे वो कोर्ट के समक्ष ही पेस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details