हल्द्वानीःशहर के गोरापड़ाव क्षेत्र के चर्चित 42 वर्षीय पूनम हत्याकांड को आज एक साल पूरा हो गया है, लेकिन पुलिस एक साल बाद भी हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है, जबकि मृतक के परिजनों को न्याय का इंतजार है. इस हत्याकांड ने हल्द्वानी समेत पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था. वहीं पूरी घटना में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरअसल गोरापड़ाव क्षेत्र के रहने वाले ट्रांसपोर्टर लक्ष्मीदत्त पांडे के घर 28 अगस्त 2018 की रात बदमाशों ने तांडव मचाते हुए बेरहमी से घर की मालकिन पूनम पांडे को मौत के घाट उतार दिया था जबकि उनकी बेटी अर्शी पांडे को अधमरा कर छोड़ दिया था और उनके पालतू कुत्ते को भी मौत के घाट उतारा गया था. उस समय यह हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बन गया था.
जिसके बाद पुलिस ने लगभग 30 टीमें गठित कर हत्याकांड का खुलासा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा था. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस एक साल से काम कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में पुलिस ने करीब एक लाख से अधिक मोबाइल नंबरों की छानबीन की. वहीं करीब 100 संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर जानकारी जुटाई.