हल्द्वानीः उत्तराखंड में पलायन एक सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है. हालांकि, सरकार पलायन को रोकने के कई दावे करती हो, लेकिन धरातल पर हालत जस के तस हैं. जिसे देखते हुए पहाड़ की एक बेटी ने पलायन पर उपन्यास लिखा है. हल्द्वानी की रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा पूजा भट्ट ने पहाड़ों से हो रहे पलायन विषय पर 'मित्रता हो तो ऐसी' नाम से उपन्यास लिखा है. जिसका विमोचन स्कूल प्रबंधक दयासागर बिष्ट ने किया. पूजा की मानें तो यह उपन्यास युवाओं को प्रेरित करेगा.
बता दें कि पूजा भट्ट मूलरूप से अल्मोड़ा के जैंती की रहने वाली है. अपने माता-पिता के साथ हल्द्वानी में रहती है. पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं, जबकि माता गृहणी है. पूजा हल्द्वानी के शैमफोर्ड स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है. जिसने पलायन के दंश पर एक उपन्यास लिखा है. पलायन की हकीकत को उपन्यास में बखूबी वर्णन किया है.