उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ की बेटी हकीकत से हुई रूबरू तो लिख डाला पलायन पर उपन्यास - पलायन की समस्या

पूजा भट्ट ने पलायन विषय पर 'मित्रता हो तो ऐसी' नाम से उपन्यास लिखा है. पूजा भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के जैंती की रहने वाली है. जो हल्द्वानी के शैमफोर्ड स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं.

haldwani news
पूजा भट्ट उपन्यासकार

By

Published : Nov 5, 2020, 12:44 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में पलायन एक सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है. हालांकि, सरकार पलायन को रोकने के कई दावे करती हो, लेकिन धरातल पर हालत जस के तस हैं. जिसे देखते हुए पहाड़ की एक बेटी ने पलायन पर उपन्यास लिखा है. हल्द्वानी की रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा पूजा भट्ट ने पहाड़ों से हो रहे पलायन विषय पर 'मित्रता हो तो ऐसी' नाम से उपन्यास लिखा है. जिसका विमोचन स्कूल प्रबंधक दयासागर बिष्ट ने किया. पूजा की मानें तो यह उपन्यास युवाओं को प्रेरित करेगा.

पूजा भट्ट ने लिखा पलायन पर उपन्यास.

बता दें कि पूजा भट्ट मूलरूप से अल्मोड़ा के जैंती की रहने वाली है. अपने माता-पिता के साथ हल्द्वानी में रहती है. पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं, जबकि माता गृहणी है. पूजा हल्द्वानी के शैमफोर्ड स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है. जिसने पलायन के दंश पर एक उपन्यास लिखा है. पलायन की हकीकत को उपन्यास में बखूबी वर्णन किया है.

पूजा भट्ट ने पलायन पर लिखा उपन्यास.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों को लेकर पलायन आयोग ने दी रिपोर्ट, 65% नहीं छोड़ना चाहते देवभूमि

बताया जा रहा है कि पूजा लॉकडाउन के दौरान अपने पैतृक गांव जैंती गई हुई थी तो वो गांव की हकीकत से वाकिफ हुई. गांव से लगातार रहे पलायन पर पूजा ने उपन्यास लिखने का संकल्प लिया. जिसके बाद पूजा ने पहाड़ से हो रहे पलायन पर एक उपन्यास लिख डाला. जिसमें पात्रों के नाम काल्पनिक लिखते हुए पहाड़ से होने वाले पलायन को दर्शाया गया है. वहीं, स्कूल प्रबंधक दयासागर बिष्ट समेत कई लोगों ने पूजा की इस प्रयास की सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details