उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूजा अग्रवाल ने बनाई स्वदेशी नेटवर्किंग वेबसाइट 'नमस्ते इंडियन', हो रही सराहना - मनीष आर्य

लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए हल्द्वानी की एक बेटी ने फेसबुक की तर्ज पर स्वदेशी नेटवर्किंग वेबसाइट बनाई है, जिसका नाम नमस्ते इंडियन रखा है.

Namaste Indian Website
पूजा अग्रवाल

By

Published : Sep 28, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 10:53 PM IST

हल्द्वानी:चाइना के कई मोबाइल एप के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारतीय एप की डिमांड बढ़ गई है. इसी को देखते हुए हल्द्वानी के रहने वाली पूजा अग्रवाल और मनीष आर्य ने फेसबुक की तर्ज पर नमस्ते इंडियन नाम की एक वेबसाइट तैयार की है, जिसके माध्यम से आप फेसबुक की तरह काम कर सकते हैं. यही नहीं की वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित हैं और नई फीचर साथ वेबसाइट की शुरू किया गया है और प्ले स्टोर के माध्यम से इसको आप डाउनलोड कर सकते हैं.

पूजा अग्रवाल ने बनाई स्वदेशी नेटवर्किंग वेबसाइट 'नमस्ते इंडियन'.

पूजा अग्रवाल और मनीष आर्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दोनों ने मिलकर फेसबुक की तर्ज पर स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बनाया है, जिसका नाम 'नमस्ते इंडियन' रखा गया है. प्ले स्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. फेसबुक से मिलते-जुलते फीचर इसमें मिलेंगे. खास बात यह है कि आईडी बनाने के लिए ओटीपी नंबर मोबाइल फोन के जरिये दर्ज होगा और इसमें फेक अकाउंट बनाना संभव नहीं हो सकता.

पूजा अग्रवाल पिछले 12 साल से सॉफ्टवेयर और वेबसाइट डेवलपमेंट के फील्ड में काम कर रही हैं. शिक्षण लघु उद्योग से लेकर कई कॉमर्शियल संस्थानों की वेबसाइट बनाने में उन्होंने योगदान दिया है. पूजा के साथ-साथ उनके टीम के स्किल डेवलपमेंट के इंस्ट्रक्टर मनीष आर्य ने पूरा सहयोग देते हुए इस वेबसाइट में उनका सहयोग किया है. दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद वेबसाइट तैयार हो गई है.

पढ़ें- हरिद्वार: गंगा सभा कार्यालय को दिया जाएगा भव्य रूप, तेज हुई तैयारी

यूजर प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के बाद आसानी से अपनी आईडी बना सकते हैं, जिसके बाद फेसबुक की तरह फोटो, स्टेटस अपलोड करने के साथ फ्रेंड रिकवेस्ट और मैसेज भी भेज सकेंगे. पूजा अग्रवाल ने बताया कि लोगों की डिमांड के हिसाब से इसमें और फीचर का परिवर्तन किया जाएगा. वेबसाइट से जुड़ने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. साइबर सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है. वेबसाइट पर डाटा सुरक्षा और गोपनीयता बरकरार का दावा किया है. गूगल ट्रांसलेट फीचर होने से किसी भी भाषा में लेआउट बन सकेगा.

Last Updated : Sep 28, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details