हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड आग मामले में नगर निगम को नोटिस. हल्द्वानी: गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है. आग को बुझाने के लिए नगर निगम और अग्निशमन की टीमें लगी हुई हैं. कुछ हद तक तो आग पर काबू पाया गया है लेकिन अभी भी कूड़े के ढेर का जहरीला धुआं लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. ऐसे में अब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने हल्द्वानी नगर निगम को प्रदूषण फैलाने के आरोप में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही नगर निगम के खिलाफ जुर्माने की भी कार्रवाई के लिए बोर्ड के मुख्यालय को भेजा है.
हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके जोशी ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग को लेकर स्थानीय लोगों ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में शिकायत की थी. जांच पड़ताल में पाया गया कि आग के चलते आसपास के क्षेत्रों में भारी प्रदूषण फैला हुआ है. यहां तक कि आग के चलते आसपास के क्षेत्रों का वातावरण पूरी तरह से दूषित हो गया है. इस धुएं से लोग बीमार पड़ रहे हैं.
पढ़ें-हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड की आग को 6 दिन बाद भी नहीं बुझा पाया नगर निगम, अब इंद्रदेव का सहारा
ऐसे में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एनजीटी के मानकों को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी को इस संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही अग्रिम कार्रवाई और जुर्माने के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड देहरादून को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि गौलापार ट्रेंचिंग ग्राउंड के कूड़े के ढेर में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन नगर निगम इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में अब नगर निगम के खिलाफ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कार्रवाई शुरू की है.
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में एक लाख से अधिक मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा है, जिसमें आग लगी हुई है. आग का धुआं इतना उठ रहा है कि आसपास के क्षेत्रों में धुएं का गुबार बना हुआ है. ट्रेंचिंग ग्राउंड से लगे क्षेत्रों में ये जहरीला धुआं पहुंच रहा है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. धीरे-धीरे आग और विकराल रूप लेती जा रही है लेकिन आग को बुझाने के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं. नगर निगम ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग बुझाने के लिए दो पोकलैंड, दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, दो जेसीबी और दो टैंकर भेजे थे लेकिन ये इंतजाम भी आग बुझाने में नाकाम साबित हुए.