उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूरदराज के इलाकों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, नैनीताल में 7500 फीट की ऊंचाई पर भी बनाया गया है बूथ - हल्द्वानी समाचार

नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग ने भीमताल विधानसभा के दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. अति दूरस्थ होने के कारण इन मतदान स्थलों के लिए दो दिन पहले पार्टियों को रवाना किया गया है.

हल्द्वानी के दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

By

Published : Apr 9, 2019, 1:17 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को मतदान होने हैं. इसी को लेकर नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग ने भीमताल विधानसभा के दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. अति दूरस्थ होने के कारण इन मतदान स्थलों के लिए दो दिन पहले पार्टियों को रवाना किया गया है. वहीं, सभी कर्मियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए गये हैं.


बता दें कि नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में 152 मतदान स्थल हैं. जिसमें 24 मतदान केंद्र काफी दूरस्थ हैं. इनमें राजकीय हाईस्कूल मुक्तेश्वर लोकसभा क्षेत्र के सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान स्थल है. जो करीब 7500 फीट पर बना हैं. भीमताल विधानसभा क्षेत्र में 97 हजार 7 सौ 19 मतदाता हैं. जिसमें 52 हजार 5 सौ 70 पुरुष, जबकि 45 हजार 1 सौ 49 महिला मतदाता हैं.

ये भी पढे़ंःघुमक्कड़ी में बीत जाता है इनका जीवन, सरकार कब होगी गंभीर

रिटर्निंग ऑफिसर भीमताल विधानसभा विवेक राय ने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग ने सभी मतदान स्थलों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस विधानसभा में 24 मतदान स्थल काफी दूरस्थ क्षेत्रों में है. इसे देखते हुए दो दिन पहले मतदान स्थलों पर 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. जिससे समय रहते ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा सके. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.

हल्द्वानी के दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना.


वहीं, उन्होंने कहा कि सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, पानी और बिजली की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. इसके अलावा प्रत्येक मतदान स्थल पर रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट मशीन को भी रखा गया है. जिससे कोई तकनीकी दिक्कत आने पर उसे तत्काल सुचारु किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details