उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी चुनाव को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस और बीजेपी कर रही तैयारियों का दावा - निकाय चुनाव

आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस जहां बीजेपी पर निकाय चुनाव समय पर ना कराने के आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 28, 2023, 8:49 AM IST

Updated : May 28, 2023, 9:41 AM IST

हल्द्वानी: लोकसभा और निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है. दोनों ही पार्टियां चुनावी तैयारियों का दम भर रही हैं. कांग्रेस का कहना है कि आम जनता के मुद्दे जस के तस हैं. महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार काम नहीं कर रही है. आगामी चुनाव में कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के वार पर पलटवार किया है.

आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कर रही तैयारियों का दावा

आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां खुद को तैयार बता रही हैं. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जो गलती की थी उसको इस बार दोहराएंगे नहीं. सुमित हृदयेश का कहना है कि पार्षद जब चुनाव लड़ेंगे तो उनको पार्टी अपना सिंबल देगी. पिछली बार पार्टी ने यही गलती की थी कि कांग्रेस के जो पार्षद चुनाव लड़ रहे थे, उनको पार्टी के द्वारा सिंबल नहीं दिया गया था. सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस समय निकाय चुनाव को लेकर घबरा रही है. सरकार लोकसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव कराना चाह रही है.

आगामी चुनाव को लेकर सियासत तेज
पढ़ें- कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी ने किया सैनिक कॉलोनी मुख्य मार्ग का उद्घाटन

बीजेपी ने कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी का कहना है कि कांग्रेस का राज्य के अंदर कोई अस्तित्व नहीं बचा है. क्योंकि कांग्रेस तो मुक्त भारत हो चुकी है, जिस तरह कांग्रेस के लोग बयानबाजी कर रहे हैं यह सरासर झूठ है. चुनाव की प्रक्रिया अपने समय के अनुसार ही होती है. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से तैयार हैं और चुनाव कब और कैसे होंगे यह तय करना निर्वाचन आयोग का काम है. बीजेपी का मानना है कि यह निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले भी होंगे तो पार्टी उसके लिए तैयार है. इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Last Updated : May 28, 2023, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details