उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में दिनदहाड़े पुलिसकर्मी की पत्नी की बेरहमी से हत्या, खून से लाल हुआ कमरा - फॉरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुटी

दिनदहाड़े पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या से हल्द्वानी दहल गया है. यहां सिपाही शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. ममता के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है.

Policeman wife murdered in Haldwani
हल्द्वानी में दिनदहाड़े पुलिसकर्मी की पत्नी की बेरहमी से हत्या

By

Published : Nov 3, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 6:22 PM IST

हल्द्वानीःमुखानी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की पत्नी की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. प्रथम दृष्टया हत्या और लूट की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा कि उधम सिंह नगर के बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी में तैनात सिपाही शंकर बिष्ट की मुखानी के कालिका कॉलोनी में मकान है. दोपहर बाद जब उनके बच्चे स्कूल से आए तो घर के अंदर खून पड़ा हुआ था. खून देख बच्चे चीख और चिल्लाने लगे. चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और कमरे को खोलकर देखा तो कॉन्स्टेबल शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट (उम्र 35 वर्ष) खून से लथपथ पड़ी हुई (Mamta Bisht Murder in Haldwani) थी. सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था.

हल्द्वानी में दिनदहाड़े पुलिसकर्मी की पत्नी की बेरहमी से हत्या.
ये भी पढ़ेंः सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पूरा घर खून से लाल हो गया है. वहीं, घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है. बताया जा रहा है कि आलमारी में रखे अन्य सामान भी गायब हैं. सूचना के बाद ममता बिष्ट के पति शंकर बिष्ट ड्यूटी से घर पहुंच गए हैं.

पूरे मामले में पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हत्या के कारणों का (Policeman wife murdered in Haldwani) अभी पता नहीं चल सका है. हत्या के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि बुधवार देर शाम हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी को गोली मारने की कोशिश की गई थी. ठीक 24 घंटे के भीतर शहर में यह दूसरी बड़ी वारदात है. जहां पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या हुई है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details