रामनगरः उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह गुरुवार को नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान रामनगर से कार में सवार होकर वह नैनीताल गए. रामनगर से उनकी रवानगी के दौरान मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि इसी बीच एक ऑटो राज्यपाल की गाड़ियों के काफिले के आने से पहले बीच मार्ग पर आ गया. इस पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी और ऑटो चालक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.
ऑटो चालक का आरोप है कि सिपाही द्वारा उसके साथ अभद्रता करते हुए डंडे से उसे पीटा गया. इससे टेंपो चालक के मुंह पर चोट लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि काफिले के दौरान गलत ढंग से ऑटो चालक द्वारा अपना वाहन बीच में डाल दिया गया. इसको लेकर सिपाही और ऑटो चालक में कहासुनी हुई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.