हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ नारायणपुरम कॉलोनी में एक मकान से पिछले 2 दिनों से बदबू आ रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो कमरे में भुवन भट्ट (45 वर्ष) का शव पंखे से लटका मिला. बताया जा रहा है पत्नी से चल रहे विवाद में युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी.
पुलिस की पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि भुवन का अपनी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. उसकी पत्नी पुलिसकर्मी है, जो पास में ही किराए के मकान में रहती है. वर्तमान में उसकी तैनाती उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में है.