उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 'ये हैं समाज के दुश्मन' - violat lockdown in haldwani

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हल्द्वानी पुलिस ने कमर कस ली है. लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोग बेवजह घूम रहे हैं. ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है.

haldwani
लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : Mar 31, 2020, 7:25 PM IST

हल्द्वानी:लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने के लिए हल्द्वानी पुलिस ने कमर कस ली है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चलाया है. जिसमें जुर्माने और चालान के साथ-साथ हाथों में तख्ती पकड़ाकर शर्मिंदा करने के लिए उनका फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस अब उनको सबक सिखाने के लिए नया तरीका अपनाया है. पुलिस अब उनके खिलाफ धारा 144 की कार्रवाई के साथ-साथ उनके गले में तख्ती टांग कर उनको शर्मिंदा करने की काम कर रही है. साथ ही उनके फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है.

तख्ती में लिखा हुआ है कि मैं समाज का दुश्मन हूं , मैं अपने मोहल्ले में घूमता रहूंगा और मैं घर पर नहीं रहूंगा. लॉकडाउन के दौरान दुकान खोले जाने पर हल्द्वानी पुलिस कई दुकानों को एक हजार रुपए का चालान भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details