हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ पिछले एक महीने के अधिक समय से बुध पार्क में धरने पर बैठा हुआ है. पिछले 3 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे नगर निगम पार्षद धर्मवीर डेबिट को पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे जबरन धरना स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान अनशनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस बीती रात करीब 12 बजे अनशन स्थल पर पहुंची, जहां भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद धर्मवीर से अस्पताल चलने को कहा. लेकिन पार्षद अपनी जिद पर अड़े रहे. पुलिस ने उन्हें काफी देर तक समझाया और मान-मनौव्वल किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी. इसके बाद पुलिस ने अनशनकारियों पर बल प्रयोग कर पार्षद धर्मवीर को धरना स्थल से उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल ले गई. इस दौरान पुलिस और पार्षद के समर्थकों के बीच जमकर खींचातानी हुई.