रामनगर:देर रात कॉर्बेट लैंडस्केप से लगने वाले लेमन ट्री रिजॉर्ट के मालिक को डीजे बजाना महंगा पड़ गया है. तेज साउंड में डीजे बजने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार का चालान काटा है. पुलिस का कहना है कि वन्यजीव क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाना गाइडलाइन के खिलाफ है.
डीजे बजाना पड़ा महंगा, रिजॉर्ट स्वामी पर पुलिस ने की कार्रवाई - DJ can play in sound proof hall
देर रात कॉर्बेट लैंडस्केप से लगने वाले लेमन ट्री रिजॉर्ट को डीजे बजाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने रिजॉर्ट स्वामी पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार का चालान काटा है.
रामनगर
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम को 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' बनाने के लिए 12 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर
कॉर्बेट के जंगल होने की वजह से वन्यजीवों को रात में शोर शराबे से उनकी सुरक्षा में या उनको किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रिजॉर्ट में ज्यादा साउंड में डीजे बजाने की अनुमति नहीं है. गाइडलाइन के अनुसार रिजॉर्ट मालिक साउंड प्रूफ हॉल में ही डीजे बजा सकते हैं.