हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत कालाढूंगी थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गडप्पू जंगल के चनकपुर नाले क्षेत्र में छापेमारी की, इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर शराब बनाने में प्रयोग में लाई जा रही भट्टी को नष्ट किया.
कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस का छापा, तस्कर फरार होने में सफल
पुलिस टीम ने गडप्पू जंगल के चनकपुर नाले क्षेत्र में छापेमारी की, इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है.
बता दें कि क्षेत्र में कच्ची शराब से मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसको लेकर पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. वहीं, कच्ची शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने गडप्पू जंगल में चनकपुर नाले क्षेत्र में छापेमारी की, इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है. वहीं तस्करों ने कच्ची शराब को पेड़ के ऊपर छुपाया हुआ था.
पढ़ें-महाकुंभ 2021: अखाड़ों ने घोषित की पेशवाई और धर्म ध्वजा पूजन की तिथियां
पुलिस के घेराबंदी में शराब तस्कर परमजीत सिंह झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण और करीब 25 लीटर कच्ची शराब के साथ ही 500 लीटर लहन नष्ट किया. वहीं, थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपी शराब तस्कर के खिलाफ कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.