हल्द्वानी:उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita bhandari murder case) के बाद होटल एवं रिसॉर्ट पर सवाल खड़े होने लगे थे. ऐसे में शासन के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन ने होटल एवं रिसॉर्ट के खिलाफ अभियान चला रखा है. ऐसे में पूरे कुमाऊं मंडल में 2127 होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे और स्पा सेंटर हैं. जिनमें से पुलिस ने अबतक 1524 में चेकिंग की है. जिसमें से 170 के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनमें 113 होटल, 19 रिजॉर्ट, 34 होम स्टे और 4 स्पा सेंटर हैं जो बिना परमिशन के चल रहे थे.
कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया अवैध रूप संचालित हो रहे इन प्रतिष्ठानों से 1 लाख 71 हजार 500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है, जबकि 8 होटल और रिसॉर्ट को सील किया गया है. साथ ही 59 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया है.