उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील और आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात - उत्तराखंड में बारिश

हल्द्वानी में आपदा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का चयन कर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.

आपदा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jul 5, 2019, 6:15 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड में मानसून दस्तक दे चुका है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ही अलर्ट हो गया है. एसएसपी का कहना है कि आपदा के दौरान पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को चयनित कर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.

आपदा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट.

गौर हो कि बरसात के दौरान जिले में शेर नाला, रस्किया नाला, बलिया नाला समेत हल्द्वानी-नैनीताल हाई-वे और हल्द्वानी-भीमताल हाई-वे पर लगातार लैंडस्लाइड की घटना होती है. इसके अलावा आंतरिक राज्य मार्गों और ग्रामीण क्षेत्रों के पहाड़ी मार्गों पर भी बरसात में भूस्खलन की संभावनाएं बनी रहती है. जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि जिले के सभी थानों में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके अलावा आपदा को लेकर सभी संसाधन तैयार रखी गई है. नैनीताल और खैरना में एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. इसके अलावा गोताखोरों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः ग्रीन बोनस ना मिलने पर CM त्रिवेंद्र का बयान, बोले- नीति आयोग से है उम्मीद

उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान रपटों से सड़कों पर पानी बहने लगता है. ऐसे में वाहनों के बहने की घटनाएं बढ़ जाती है. उन संभावित जगहों को चयनित किया गया है. बरसात के दौरान सड़कों पर पानी आता है तो वहां पर पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी. जहां पर रपटों को पार करने वाले लोगों को सुरक्षा के लिहाज से रोका जाएगा.

एसएसपी ने बताया कि बरसात के दौरान सबसे ज्यादा समस्या हल्द्वानी-नैनीताल और हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होती है. जहां पर लैंडस्लाइड के चलते सड़कें बंद हो जाती हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने संभावित जगहों का चयनित कर जेसीबी मशीन और आपदा की टीमों को तैनात किया गया है. जिससे लैंडस्लाइड होते ही सड़क के मलबे को हटाकर यातायात सुचारु किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details