हल्द्वानीःउत्तराखंड में मानसून दस्तक दे चुका है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ही अलर्ट हो गया है. एसएसपी का कहना है कि आपदा के दौरान पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को चयनित कर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
गौर हो कि बरसात के दौरान जिले में शेर नाला, रस्किया नाला, बलिया नाला समेत हल्द्वानी-नैनीताल हाई-वे और हल्द्वानी-भीमताल हाई-वे पर लगातार लैंडस्लाइड की घटना होती है. इसके अलावा आंतरिक राज्य मार्गों और ग्रामीण क्षेत्रों के पहाड़ी मार्गों पर भी बरसात में भूस्खलन की संभावनाएं बनी रहती है. जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि जिले के सभी थानों में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके अलावा आपदा को लेकर सभी संसाधन तैयार रखी गई है. नैनीताल और खैरना में एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. इसके अलावा गोताखोरों को भी अलर्ट पर रखा गया है.