उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़ - haldwani illegal work in parlour updates

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ क्षेत्र के गोल्डन टच नाम के पार्लर में ग्रामीणों को अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

haldwani illegal work in parlour updates
ब्यूटी पार्लर में पुलिस की छापेमारी.

By

Published : Sep 28, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 3:37 PM IST

हल्द्वानी: हल्दूचौड़ क्षेत्र में लोगों का आक्रोश उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब एक पार्लर की आड़ में ग्रामीणों को अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पार्लर में छापेमारी कर दो युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया है.

ब्यूटी पार्लर में पुलिस की छापेमारी.

पुलिस पांचों आरोपियों को लालकुआं कोतवाली लेकर आई है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में ली गई एक युवती उधम सिंह नगर के दिनेशपुर तो दूसरी हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है. इसके अलावा तीन युवकों में दो लालकुआं और एक मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. दरअसल, सोमवार सुबह हल्दूचौड़ क्षेत्र के गोल्डन टच नाम के पार्लर में ग्रामीणों को अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली.

यह भी पढे़ं-नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को सफलता, UP के दो स्मैक तस्कर अरेस्ट

ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में पार्लर की आड़ में गलत काम होने की सूचना आसपास के लोगों से मिली थी. जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की करवाई की. फिलहाल पुलिस सभी पर 151 के तहत चालान कर मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2020, 3:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details