उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

lockdown : कालाढूंगी पुलिस ने 20 गाड़ियों को किया सीज, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Police take action

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में लॉकडाउन है. बुधवार को कालाढ़ूंगी पुलिस ने 20 गाड़ियों को सीज कर 80 लोगों का चालान किया. लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

Kaladhungi
कालाढुंगी पुलिस

By

Published : Apr 1, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 9:34 AM IST

कालाढ़ूंगी:कोरोना वायरस के खौफ से संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. कालाढ़ूंगी पुलिस सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग कर रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का कालाढ़ूंगी पुलिस चालान सहित वाहन भी सीज कर रही है. वहीं नियमों का पालन नहीं करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही, कालाढ़ूंगी पुलिस गरीब और असहाय लोगों को खाद्यान भी उपलब्ध करा रही है.

कालाढूंगी पुलिस ने 20 गाड़ियों को किया सीज

बता दें कि कोरोना महामारी के संक्रमण से पूरा विश्व दहशत में है. जिसके चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. लॉकडाउन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बुधवार को कालाढ़ूंगी पुलिस ने सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 20 गाड़ियों को सीज किया गया.

वहीं, 80 लोगों का चालान भी किया गया है. कालाढ़ूंगी पुलिस गरीब निर्धन और असहाय लोगों को खाद्यान सामग्री भी पहुंचा रही है. कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में ही रहें.

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN का उल्लंघन अब पड़ेगा महंगा, हर वार्ड में तैनात किए गए कोरोना वॉरियर्स

कालाढ़ूंगी कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. कालाढ़ूंगी पुलिस ने वाहन सीज कर चालान भी कर रही है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details