रश्मि लमगड़िया का विजय जुलूस पुलिस ने रोका हल्द्वानी:कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी की नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष रश्मी लमगड़िया (President Rashmi Lamgadia) के विजय जुलूस को प्रशासन ने निकलने से पहले ही रोक दिया. हल्द्वानी के जिस बैंक्वेट हॉल से रश्मि का विजय जुलूस शहर में निकाला जाना था, प्रशासन ने वहां पर भारी फोर्स तैनात कर रश्मि के जुलूस को रोक दिया. इस दौरान छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए.
छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों कहा कि पहली बार इतिहास रचते हुए किसी निर्दलीय छात्रा रश्मि ने एमबीपीजी के अध्यक्ष पद पर भारी मतों से चुनाव जीता है. यह बात सत्ता दल के लोगों को पच नहीं रही है. ऐसे में प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाकर उनके विजय जुलूस को रोका जा रहा है. पुलिस ने चिन्हित उनके कई साथियों को हिरासत में भी लिया है.
इस मामले में एसडीएम मनीष कुमार सिंह (SDM Manish Kumar Singh) ने बताया कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है. उसके बावजूद छात्र नेता निकालने जुलूस निकालने की जिद पर अड़े हुए थे. जुलूस रोकने पर इस दौरान छात्र और छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा भी किया.
ये भी पढ़ें-MBPG कॉलेज में रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास, डोईवाला में एबीवीपी का दबदबा
आपको बता दें कि 24 दिसंबर को हुए छात्र संघ चुनाव में 11 हजार छात्रों वाले एमबीपीजी कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशियों को धूल चटाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने बड़े अंतराल से अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है. जिसके बाद सोमवार को रश्मि के समर्थन में आए सैकड़ों छात्र-छात्राएं विजय जुलूस निकालना चाह रहे थे. उससे पहले पुलिस ने जुलूस निकालने से मना कर दिया.
एबीवीपी से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ी थीं रश्मि: कुमाऊं के एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College of Kumaon) में अध्यक्ष पद पर रश्मि लमगड़िया ने जीत दर्ज की थी. रश्मि एबीवीपी से टिकट मांग रही थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर बड़ी जीत दर्ज की. कांग्रेस और भाजपा की सियासत का गढ़ कहे जाने वाले कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में निर्दलीय का कब्जा होने से दोनों दलों के नेता हैरान हैं.
पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने लहराया परचम, DAV कॉलेज में एबीवीपी के दयाल बिष्ट जीते
नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने कहा वह हमेशा छात्र हितों के लिए काम करेंगी. कॉलेज में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाएंगी. 1294 से अधिक वोटों से निर्दलीय रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी के कौशल बिरखानी को करारी शिकस्त दी. वहीं एनएसयूआई के सूरज भट्ट चंद वोटों में ही सिमट कर रह गए.