उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच - अज्ञात व्यक्ति का शव

रामनगर के उदयपुरी चोपड़ा के पास पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुई है. पुलिस अब तक शव का शिनाख्त नहीं कर पाई है.

नहर में मिला अज्ञात शव
नहर में मिला अज्ञात शव

By

Published : May 18, 2021, 10:59 AM IST

रामनगर: उदयपुरी चोपड़ा के पास सिंचाई नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी कोतवाल अबुल कलाम चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सिंचाई नहर में पड़े शव को बाहर निकलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें:कोरोना महामारी में मानवता भूलता समाज, 474 शवों का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

पुलिस ने शुरू की जांच

शव को रामनगर के सरकारी अस्पताल की शवगृह में शिनाख्त के लिए रखा गया है. पुलिस द्वारा आसपास के थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. रामनगर के सीओ ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर चोट का निशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details