उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवारिक मामले में सास देती थी दखल, नाराज होकर दामाद ने उतारा मौत के घाट - Haldwani news

बीते दिनों बौर नदी में मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया आरोपी मृतक महिला का दामाद है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 7, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 7:24 PM IST

हल्द्वानी:कालाढूंगी क्षेत्र की बौर नदी में बीते दिनों मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या के आरोप में पकड़ा गया आरोपी गोविंद सागर मृतक महिला का दामाद है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी गोविंद सागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार बीते 23 सितंबर को कालाढूंगी थाना क्षेत्र की बौर नदी में एक महिला का शव मिला था. जिसके बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. इसी क्रम में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी गोविंद सागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हत्याकांड: घरेलू मामले में दखल देती थी सास, दमाद ने उतारा मौत के घाट.

पुलिस पूछताछ में आरोपी गोविंद सागर ने बताया कि प्रेमवती की बेटी पूजा से उसकी शादी हुई थी. अक्सर पूजा झगड़ा करके मायके चली जाया करती थी. जिसके चलते सास और उसके बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था. उसने बताया कि उसकी सास उसके परिवारिक जीवन में दखल देती थी. जिससे परेशान होकर उसने अपनी सास को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बीते 22 सितंबर को अपनी सास को बाजपुर ले जाने का बहाना बनाकर कालाढूंगी में उसकी हत्या कर शव को बौर नदी में फेंक दिया.

ये भी पढ़े:अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा लोडर, एक की मौत, 3 घायल

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पूजा और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद पूरा मामला संदिग्ध लगा. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमवती के दामाद गोविंद सागर से सख्ती से पूछताछ की. जिस पर उसने गुनाह कबूल लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details