उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टैक्सी चालक हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - हल्द्वानी हत्याकांड केस

बीते दिनों हुए टैक्सी चालक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

murder case
murder case

By

Published : Jul 3, 2021, 1:33 PM IST

हल्द्वानी:हिम्मतपुर ब्लॉक के पास देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी निवासी टैक्सी चालक की हत्या और टैक्सी लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई होंडा सिटी कार भी बरामद किया है. बता दें कि, हत्याकांड और लूट का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को डीजीपी ने 10 हजार का इनाम दिया है.

बता दें कि, 29 जून को हिम्मतपुर ब्लॉक के पास देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी निवासी टैक्सी चालक सलीम अहमद की हत्या और टैक्सी लूट कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

मामले में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि 29 जून को रामनगर कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर ब्लॉक के पास एक अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी, मृतक के कमीज में लगे टेलर के स्टीकर के माध्यम से शव की शिनाख्त देहरादून निवासी टैक्सी चालक सलीम अहमद थाना नेहरू कॉलोनी के रूप में की गई. टैक्सी चालक सलीम देहरादून से 3 लोगों को बुकिंग में नैनीताल लेकर आया था. इस दौरान बदमाशों ने नशा खिलाकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी और उसकी होंडा सिटी कार को लेकर फरार हो गए थे.

जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सहारनपुर निवासी तीन बदमाशों को मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम तंजीम अली, परमिंदर सिंह, अजय कुमार है.

पढ़ें:हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर डांस पार्टी का वीडियो VIRAL, पुलिस ने काटा चालान

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका उद्देश्य टैक्सी को लूटने का था लेकिन टैक्सी चालक को नशे की डोज देने के बाद वह बेहोश हो चुका था. पकड़े जाने के डर से उन्होंने उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details