कालाढूंगी:इन दिनों पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं, जिससे नैनीताल तिराहे पर लगा लंबा जाम लग रह है, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कत का करना पड़ा सामना करना पड़ रहा है. आज शनिवार को भी कालाढूंगी नैनीताल तिराहे के दोनों तरफ लंबा जाम लगने से स्थानीय लोग व राहगीरों को फजीहत का सामना करना पड़ा.
कालाढूंगी: नैनीताल तिराहे पर भीषण जाम, पुलिस ने लौटाए पर्यटक - Kaladhungi Police
मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के कारण लोग पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में नैनीताल तिराहे पर भीषण जाम लगने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस बेवजह नैनीताल जाने वालों को वापस भेज रही है.
नैनीताल
कालाढूंगी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों को नैनीताल तिराहे पर लगे काम से निजात दिलाई. तो वहीं, बेवजह नैनीताल जा रहे लोगों को पुलिस ने वापस भेजा. क्योंकि नैनीताल पहले ही पर्यटकों से पैक है. हालांकि, स्थानीय लोगों को नैनीताल जाने से नहीं रोका जा रहा है. पुलिस उन्हीं लोगों को नैनीताल जाने दे रही जिसके पास होटल बकिंग या अन्य कोई ठोस कारण है.
पढ़ें-एक मंच पर साथ दिखे राजनीति के दो जानी दुश्मन, अब कौन है किस पर भारी?