नैनीतालःउत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्टऔर देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टलपर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में जो लोग बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट (Covid Negative Report) के पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में करीब 5 हजार पर्यटक नैनीताल घूमने तो आ गए, लेकिन अपनी कोविड RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लेकर नहीं लाए, ऐसे में उन्हें बिना घूमे ही नैनीताल एंट्री प्वॉइंट से बैरंग लौटना पड़ा.
बता दें कि मई महीने से अभी तक 1 लाख से ज्यादा पर्यटक नैनीताल (Nainital) के मौसम और हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंच चुके हैं. इन दिनों भी सरोवर नगरी पर्यटकों की आमद से गुलजार है. नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, कॉर्बेट पार्क समेत यहां के सभी पर्यटक स्थलों पर चहल कदमी नजर आ रही है. अगर आप भी बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आ रहे हैं तो आपके घूमने का प्लान किरकिरा हो सकता है, क्योंकि कई पर्यटक कोविड को लेकर लापरवाह रवैयाअपना रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी कर दी है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड आने वाले पर्यटक इन 3 बातों का रखें ध्यान, वर्ना झेलनी पड़ेगी मुसीबत
उधर, नैनीताल घूमने के लिए विभिन्न राज्यों से निकले कई परिवार ऐसे थे, जो कोविड नियमों के चलते उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार नहीं कर पाए. रविवार को भी बिना कोविड रिपोर्ट के 192 वाहनों को नैनीताल में नहीं आने दिया गया, जिसमें करीब 900 पर्यटक सवार थे. जबकि, कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले करीब 1049 वाहनों को नैनीताल में प्रवेश दिया गया. जिनमें 4360 पर्यटक शामिल रहे.
नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन का कहना है जिलेभर के एंट्री प्वॉइंट पर नैनीताल आने वाले पर्यटकों की जांच की जा रही है. जिनके पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उन्हें बॉर्डर से वापस भेजा जा रहा है और कई लोग फर्जी कोविड रिपोर्ट बना कर ला रहे हैं, उनके खिलाफ चालान और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है.