हल्द्वानी: कुमाऊं क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत 2 महीने अभियान चलाकर 185 घरों की मुस्कान लौटायी है. इस ऑपरेशन के अनुसार पुलिस सालों से बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाने का काम करती है. कुमाऊं मंडल के 6 जिलों की पुलिस ने अभियान चलाकर बीते दो महीनों में बिछड़े हुए बच्चे, महिलाएं और युवकों को उनके परिजनों से मिलाकर चेहरे में मुस्कान लौटायी है.
डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस अभियान के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई थी, जिसके तहत दो महीनों में उधम सिंह नगर जिले में 73, नैनीताल जनपद में 68, अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 21, चंपावत में 6 और पिथौरागढ़ जिलों में दो लोगों को पूरे देश में से खोज कर उनके परिवार से मिलाया है.